सैकड़ो कैमरों की निगरानी कर आदमपुर पुलिस के एसआई अमृत राज ने घर से गुमशुदा हुई बुज़ुर्ग माँ को मिलवाया परिजनों से
शाहीन बनारसी
वाराणसी: अक्सर आलोचनाओं का शिकार होने वाली वाराणसी पुलिस कई ऐसे काम भी करती है जो आलोचकों के जुबां से तारीफ के अलफ़ाज़ मुहैया करवा देती है। ऐसा ही कुछ किया आदमपुर पुलिस के एसआई अमृतराज ने। जिन्होंने सैकड़ो कैमरों की निगरानी करते हुवे 14 जुलाई को गुमशुदा हुई एक बुज़ुर्ग माँ को उनके परिजनों से मिलवाया।
मिली जानकारी के अनुसार मछोदरी निवासिनी ममता गुप्ता 14/07/2022 को अपने घर से बिना बताए कहीं चली गई थी। मामले में परिजनों ने काफी खोजबीन किया मगर नही मिलने पर परिजनों ने आदमपुर थाने पर गुमशुदगी दर्ज करवाया। गुमशुदगी की तफ्तीश एसआई अमृत राज को मिली। एसआई अमृतराज इस मामले में तफ्तीश करना शुरू करते है।
तफ्तीश के क्रम में आसपास लगे कैमरों की निगरानी करते हुवे एसआई अमृत राज आगे बढ़ते रहे। बुज़ुर्ग के कदमो के निशाँ चुनते चुनते उन्हें सैकड़ो कैमरों की निगरानी करना पड़ा। अततः मेहनत सफल हुई और 29/07/22 को शाम करीब 06:00 बजे बुज़ुर्ग महिला को उन्होंने चंदौली जाने के रास्ते राजघाट पुल जे नज़दीक से तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इलाके में एसआई अमृत राज के इस प्रयास की भूरी भूरी प्रशंसा किया।