पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गस्त व चेकिंग के दौरान एक तस्कर को किया गिरफ्तार
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): लखीमपुर खीरी जिले के इंडो-नेपाल सीमा पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है जिसको लेकर सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां सतर्कता बरतते हुए तस्करों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार करती है।
इसी क्रम में एक बार फिर जिले के इंडो-नेपाल सीमा के गौरीफंटा में कोतवाली गौरीफंटा के एसआई नागेंद्र कुमार पांडे ने अपने हमराहियों व सीमा पर तैनात 39वी वाहिनी के सतीश चंद्र ने अपने जवानों के साथ मिलकर की जा रही संयुक्त गश्त व चेकिंग के दौरान सोमवार को क्षेत्र के ही बनगवां बाजार मोड़ से पड़ोसी देश नेपाल तस्करी कर ले कर जा रहे एक तस्कर को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 14 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के दौरान अपना नाम कमलेश राणा पुत्र भनटा राणा निवासी शिकलपुर पोस्ट सूरमा थाना गौरीफंटा बताया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।