मध्य प्रदेश में फिर माँब-लीचिंग: गायो से भरी ट्रक देख कर ग्रामीणो की भीड़ करने लगी सड़क पर इन्साफ, दो युवक गम्भीर रूप से घायल, एक की हुई मौत
तारिक़ आज़मी
डेस्क: मध्य प्रदेश में मोब लीचिंग की घटनाये थमने का नाम नही ले रही है। कोई सख्त कानून अथवा कोई सख्त कार्यवाही न होने से भीड़तंत्र सडको पर इन्साफ करने को तैयार हो जाता है। ऐसा ही एक मामला नर्मदापुरम में सामने आया है जहा एक वाहन में भारी गाये देख कर ग्रामीण इतने क्रोधित हो गए कि उन्होंने ट्रक के ड्राईवर, खलासी सहित एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई कर दिया। भीड़ की पिटाई से दो युवक गम्भीर रूप से घायल है जबकि एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले में हत्या और हत्या के प्रयास का मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर मामले में खोजबीन शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि तीनों युवक गाय से भरा ट्रक लेकर जा रहे थे। रास्ते में उनका वाहन पेड़ से टकरा गया। जिसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ट्रक में गायों को ठूंस-ठूंसकर भरा देख लोग भड़क गए और उन्होंने युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है। आईजी, कलेक्टर, एसपी सहित कई थाना प्रभारी और एसडीओपी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं।
दरअसल मंगलवार- बुधवार की दरमियानी रात बराखड गांव में एक ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ टकरा गया ट्रक में 30 गोवंश भरे हुए थे। हादसे में 2 गायों की मौत हो गई। इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने ट्रक चालक और उसके दो साथियों के साथ जमकर मारपीट की। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां एक के युवक की मौत हो गई। इन्हें सिवनी-मालवा के नंदेरवाड़ा से महाराष्ट्र के अमरावती ले जाया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पशु तस्करी के आरोप में पुलिस ने मृतक नजीर अहमद, शेख लाला, मुस्ताक अहमद तीनों निवासी अमरावती के खिलाफ पशु क्रूरता व तस्करी का अपराध दर्ज किया है।