इलाज के लिए ले जा रहे मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पुल से लगाई छलांग
ईदुल अमीन
वाराणसी: इलाज के लिए जा रहे है मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने मालवीय पुल से गंगा में छलाँग लगा लिया। युवक रेलवे ट्रेक पर जा गिरा। आदमपुर पुलिस ने युवक को गम्भीर घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार आज बुधवार की सुबह आदमपुर थानां क्षेत्र के मालवीय पुल से एक युवक गंगा में कूद गया। बताया जा जा रहा है कि पीयूष कुमार(22) निवासी देवगांव आजमगढ़ को मानसिक स्थिति ठीक ना होने पर उसके नाना रामकरण पिता जय नन्द प्रसाद उसको बेलोरो जीप से लेकर चंदौली किसी चिकित्सक के यहां इलाज हेतू जा रहे थे।
इस दौरान जब बेलोरो पुल पर पहुची चलती गाड़ी का गेट खोल कर निकल गया जब तक उसके परिजन कुछ समझ पाते वह पुल कि रेलिंग पर चढ़ कर गंगा में कूद गया। युवक पानी मे ना गिर कर रेलवे ट्रैक के खम्बे से टकरा कर उसमें लटक गया जिससे उसके सर व हाथ पैर पर गम्भीर चोट लग गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फैंटम के सिपाही वीरसेन सिंह सूरज पाठक किसी प्रकार रेलवे ट्रैक पर पहुच कर खम्बे से उतरवा कर उसको मण्डलीय हॉस्पिटल भर्ती कराया।