तिरंगे के साथ ले सेल्फी, पोर्टल पर करें अपलोड: एडीएम
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत “तिरंगा के साथ सेल्फी” अपलोड करने के संबंध में एडीएम संजय कुमार सिंह ने जनपद वासियों से अपील किया कि तिरंगा के साथ सेल्फी ले और उसे www. harghartiranga.com पोर्टल पर अपलोड करें।
उन्होंने बताया कि नागरिकों से सेल्फी अपलोड कराने में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस, स्काउट गाइड, नेहरू युवा केंद्र एवं विभिन्न नागरिक संगठनों के स्वयंसेवी आदि का सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा के दौरान व अपने घरों पर फहराये गये झंडे के साथ सेल्फी लेकर संस्कृति विभाग के इंटरनेट मीडिया व भारत सरकार के पोर्टल www.harghartiranga.com पर फोटो अपलोड किया जाए।
देश की स्वाधीनता के 75वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास एवं व्यापक जन भागीदारी से मनाए जाने के निमित्त 13 से 15 अगस्त 2022 की अवधि में समस्त आवासों एवं गैर सरकारी भवनों पर तिरंगा ध्वज फहराए जाने एवं प्रदर्शित किए जाने के लिए जन सामान्य को प्रेरित करने के संबंध में समय-समय पर विस्तृत दिशानिर्देश शासन से जारी हुए है। खीरी में विभिन्न चौराहों एवं प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किए गए रहे हैं।