बाहुबली अतीक अहमद की करोडो की संपत्ति हुई कुर्क
रेहान अहमद
प्रयागराज: बाहुबली व पूर्व सांसद अतीक अहमद की गैंगस्टर की विवेचना के दौरान पुलिस ने अतीक की सम्पत्त्ति को खोजा और कोर्ट के आदेश पर आज 76 करोड़ की संपत्ति कुर्की की गई। बाहुबली अतीक अहमद की रहीमाबाद, अकबरपुर, पीपल गाँव में प्रापर्टी पर कुर्की की कार्यवाही आज की गई।
पूर्व सांसद और बाहुबली माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शासन के निर्देश पर माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे नेस्तनाबूद अभियान के तहत अतीक अहमद की कौशांबी में स्थित करोड़ों की संपत्ति पर प्रशासन कुर्की की कार्रवाई कुछ देर में शुरू करेगा।
बताया जा रहा है कि यह भूमि अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम है। जांच में पता चला है कि अतीक अहमद ने अपने प्रभाव के बल पर यह संपत्ति हासिल की है। बताते चले कि माफिया अतीक अहमद इस समय गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है। उसकी पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई जाती है।
उसके दोनों बेटों मोहम्मद अली और मोहम्मद उमर के खिलाफ भी पुलिस और सीबीआई ने इनाम घोषित किया था। उन दोनों की काफी समय से पुलिस तलाश कर रही थी। दोनों बेटों ने फिलहाल न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। बता दें कि प्रशासन और पीडीएनए अब तक अतीक अहमद की 200 करोड़ से अधिक की संपत्ति को स्वस्थ और पूर्व कर चुकी है।