दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकट मोचन दरबार में किया दर्शन पूजन
अजीत शर्मा/करन कुमार
वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज शनिवार की सुबह संकट मोचन दरबार में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन कर रक्षा मंत्री ने देश की उन्नति के लिए प्रार्थना किया। संकटमोचन दरबार पहुंच कर बजरंगबली की विधिवत पूजन अर्चन करने के बाद आरती भी की। उसके बाद संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो0 विश्वंभर नाथ मिश्र से मंदिर के लाउंज में बैठकर शिष्ठाचार मुलाकात की और काशी के बारे में चर्चा की।
इस दौरान मंदिर के महंत ने रक्षा मंत्री को माला और प्रसाद भेंट किया। मंदिर में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश रोक दिया गया था। रक्षामंत्री ने मंदिर से निकलते समय मुख्यद्वार पर खड़े जनसमुदाय का हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। मुख्यद्वार पर खड़े लोगो ने इस दौरान रक्षा मंत्री के साथ सेल्फी भी ली।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रुद्राक्ष कंवेंशन सेंटर में वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा की पुस्तक के विमोचन के बाद कहा किसी भी शहर की पहचान भले ही राजनीतिक लोग, प्रशासक, साहित्यकार व अन्य विशिष्टजन के रूप में होती है। मगर नगर के जनजीवन अंदाज का निर्धारण साधारण जन ही करते हैं। इनके बिना शहर और जीवन की कल्पना संभव नहीं है। यहां के हर निवासी की आत्मा में काशी है।