महावीरी झण्डा जुलूस के मद्देनजर एडिशनल एसपी के नेतृत्व में हुई बैठक
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड(बलिया): आगामी 6 सितम्बर को निकलने वाले महावीरी झण्डा जुलूस के मद्देनजर देखते हुए शुक्रवार को क़रीब 5 बजे तहसील सभागार में महावीरी झण्डा जूलुस को लेकर समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों के साथ एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में एक आवश्यक बैठक की गई। इस मौके पर एडिशनल एसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि महावीरी झंडा जुलूस को आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से निकाले। एडिशनल एसपी ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि महावीरी झंडा क्यों मनाया जाता है। अंग्रेजों के शासक में हम लोग अपना शौर्य प्रदर्शन दिखाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। आज पूरे जिले में बड़े जोरों शोरों से मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि पहले जैसा परम्परागत होता रहा है। वैसा ही होगा नया कुछ नही होगा। हम लोग आपके साथ पूरे सहयोग में रहेंगे। कहा कि महावीरी झंडा जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। अगर कोई व्यक्ति अराजकता फैलता है। या नियम के विरुद्ध जाएगा तो उनके खिलाफ कठोर करवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए। चाक चौबन्द व्यवस्था रहेगी। भारी मात्रा में पुरुष व महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे। उन्होंने शराब सेवन के लिए मना किया।
इस मौके पर एसडीएम दीपशिखा सिंह, क्षेत्रधिकारी रसड़ा शिवनारायण वैस, उभांव थाना प्रभारी निरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, सीयर पुलिस चौकी प्रभारी मदनलाल, यूनाइटेड क्लब के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल, दुर्गा प्रसाद मधुलाला, पूर्व चैयरमैन अशोक मधुर, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष प्रशान्त कुमार मन्टू, शिवकुमार जायसवाल, एडवोकेट देवेंद्र गुप्ता, धर्मेन्द्र सोनी, सुनील कुमार टिंकु, गुलाब चंद जायसवाल भोलू, मनीष मद्धेशिया, फरहान अशफाक उर्फ काजू भाई, सोनू वर्मा, बजरंगी, सोनल मद्धेशिया, राजा, अमित सोनी, संदीप जायसवाल आदि उपस्थित रहे।