जनता दर्शन में दे शस्त्र लाइसेंस वरासत एवं अंतरण का प्रार्थना पत्र, होगा समयबद्ध निस्तारण: डीएम
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): शस्त्र लाइसेंसों के वरासत एवं अंतरण संबंधी आवेदक सीधे जिलाधिकारी जनता दर्शन में किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपना प्रत्यावेदन दे सकते है। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रस्तुत प्रत्यावेदनो का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा, ताकि किसी बुजुर्ग, असहाय को अपने उत्तराधिकारी को शस्त्र लाइसेंस के अंतरण एवं वरासत में कोई भी असुविधा ना हो। उक्त आशय की जानकारी डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने दी।
डीएम ने बताया कि शस्त्र लाइसेंसों के वरासत एवं अंतरण संबंधी आवेदक वांछित औपचारिकताओं को पूर्ण कराकर किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट स्थित उनके दफ्तर में आयोजित जनता दर्शन में उपस्थित होकर अपने लाइसेंस स्वीकृत कराने के लिए प्रत्यावेदन दे सकते हैं, ताकि उनका समयबद्ध निस्तारण किया जा सके।