डीएम-एसपी ने जनसभा स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के दिए निर्देश
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): गोला के पब्लिक इंटर कॉलेज के राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम में सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री की चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से रविवार की शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी संजीव सुमन के साथ हेलीपैड, सभास्थल, सेफ हाउस का गहन निरीक्षण किया। मौजूद पुलिस व प्रशासनिक अफसरों, मजिस्ट्रेटो को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी निर्देश दिए।
दोनों अफसरों ने निर्देश दिए कि सुरक्षा में तैनात सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी अपने दायित्वों का सम्यक निर्वाहन करेंगे एवं सुरक्षा के लिहाज से अपनी सभी तैयारियों को ससमय में पूर्ण करा लें। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड, सभा स्थल, सेफ़ हाउस का निरीक्षण कर सुरक्षा के सभी मानक सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
डीएम-एसपी ने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था की पूरी व्यवस्था कर ली जाए, किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की सभा के लिए सुरक्षा के लिहाज से सभी संबंधित विभागों की अनापत्ति प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिए जाएं।