देखे वीडियो: फ़ुटबाल मैच के दरमियान दंगे और भगदड़ में 174 की मौत, 200 घायल
आदिल अहमद
इंडोनेशिया: इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान दंगों और भगदड़ में 174 लोग मारे गए। इस घटना में 200 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकरी के अनुसार घटना शनिवार की रात 10 बजे पूर्वी जावा के मलंग रीजेंसी के कंजुरुहान स्टेडियम में हुई।
यहां पर्सबाया क्लब और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच मैच हुआ था। अरेमा के फैंस अपनी टीम की हार से इस कदर बौखला गए कि वे फुटबॉल कोर्ट में उतर गए।
पुलिस ने इस भीड़ को हटाने लिए आंसू गैस छोड़ी। इससे भगदड़ मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक 34 लोगों ने ग्राउंड पर ही दम तोड़ दिया, इनमें 2 पुलिसकर्मी भी शामिल थे। भगदड़ के बाद भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में भी आग लगा दी।