दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, हमलावरों ने स्वाति और उनकी माँ की कार किया क्षतिग्रस्त, बोले सीएम केजरीवाल: वक्त निकाल कर एलजी साहब बिगड़ी कानून व्यवस्था ठीक कर दे
तारिक़ खान
दिल्ली: महिला आयोग दिल्ली की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के घर पर सोमवार को किसी ने हमला कर दिया। हमलावर ने उनकी कारों को निशाना बनाया और घर के बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की। घटना के समय स्वाति और उनकी माँ दोनों ही घर पर नही थी। इस हमले की जानकारी स्वाति मालीवाल ने खुद ट्वीट कर दी है। वहीं, मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना पर निशाना साधा है।
हमले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा “पिछले कुछ महीनों में दिल्ली में कानून व्यवस्था का बहुत बुरा हाल हो गया है। यहां तक कि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा भी सुरक्षित नहीं है। खुले आम कत्ल हो रहे हैं। उम्मीद करता हूं कि एलजी साहब थोड़ा समय कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए भी देंगे।”
अभी कुछ देर पहले मेरे घर पर कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी माँ की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी माँ दोनो घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूँगी नहीं। @DelhiPolice को कम्प्लेन कर रही हूँ। pic.twitter.com/yQZSoMJl8s
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) October 17, 2022
हमले के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, अभी कुछ देर पहले मेरे घर में कोई हमलावर घुस आया और उसने हमला किया। मेरी और मेरी मां की गाड़ी बुरी तरह से तोड़ दी और घर में घुसने की कोशिश की। शुक्र है मैं और मेरी मां दोनों घर पे नहीं थे, वरना पता नहीं क्या होता! कुछ भी करलो, मैं डरूंगी नहीं। दिल्ली पुलिस को कम्प्लेन कर रही हूं।
बता दें कि यह हमला ऐसे वक्त किया गया, जब एक दिन पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर उपराज्यपाल को पत्र लिखकर चिंता जतायी थी। उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा था कि दिल्ली में कानून-व्यस्था बहुत खराब है। दिल्ली अपराधियों की राजधानी बन गई है। वहीं, मामले में दिल्ली पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।