हो रहा था डीजे पर डांस, नेता जी को आया जोश, निकाला बन्दुक और किया “धाय-धाय”, वीडियो हुआ वायरल और पुलिस को मिली शिकायत, जाँच में जुटी पुलिस
शाहीन बनारसी
डेस्क: हाथो में तमंचा लेकर डांस तो आपने आम लोगो का देखा होगा. मगर अब जो वीडियो कल रविवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वह आम नागरिक का नही बल्कि एक जन प्रतिनिधि का बताया जा रहा है. हम बताते चले कि PNN24 न्यूज़ इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नही करता है. वायरल हो रहे वीडियो में एक युवक डांस करते हुए फायरिंग कर रहा है। बताया जा रहा है कि वह जिला पंचायत सदस्य है। रविवार को मामले में पुलिस को तहरीर भी मिली है। वहीं, कुछ लोगों ने वीडियो पुलिस अधिकारियों को ट्वीट किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोरखपुर जिला पंचायत सदस्य का डांस और फायरिंग करते वीडियो वायरल, देखिए कितने बेखौफ होकर यह हर्ष फायरिंग कर रहे हैं |
यह वीडियो लोनाव का बताया जा रहा है pic.twitter.com/nzowcEzIiW— Priya singh (@priyarajputlive) October 17, 2022
दरअसल, रविवार को बांसगांव के डडवा चतुर गांव निवासी सभाजीत राव ने पुलिस को लिखित शिकायत की। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है, बासगांव के लोनाव स्थित दुर्गा मंदिर पर जन्माष्टमी का कार्यक्रम हो चल था। तमाम युवक डीजे पर डांस कर रहे थे। इस बीच जिला पंचायत सदस्य अरविंद उर्फ बिट्टू राय आए और वे भी डांस करने लगे। इस बीच उन्होंने असलहा निकाल लिया और लहराते हुए डीजे पर डांस करने लगे।
आरोप है इस दौरान जिला पंचायत सदस्य ने अपने असलहे से कई राउंड फायरिंग भी की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एसपी साउथ अरुण सिंह ने बताया, वीडियो की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की पुष्टि होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।