लखीमपुर(खीरी): दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर आतंक का पर्याय बने आदमखोर बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज करके पकड़ा, देखे विडियो
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): पिछले कई दिनों से दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगलों से निकलकर आतंक का पर्याय बने आदमखोर बाघ को वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया है। बताते चले की यह आदमखोर घोर पिछले कई दिनों से रिहाईशी इलाको में घूम रहा था।
आदमखोर के रिहाईशी इलाको में विचरण करने को लेकर लोग काफी परेशान थे। आदमखोर बाघ का आतंक काफी फैला हुआ था। सभी के दिलो में डर बना हुआ था कि कही ये आदमखोर बाघ उन्हें नुक्सान न पहुंचाए। बाघ रिहाईशी इलाको से लेकर गन्ने के खेतों में और सड़कों पर खुलेआम घूम रहा था जिसे आज वन विभाग की टीम ने ट्रेंकुलाइज करके पकड़ लिया।
वही कई दिनों आतंक बने इस आदमखोर बाघ के पकडे जाने के बाद बाघ को देखने के लिए काफी संख्या में लोग आये। एक मासूम सहित अन्य मवेशियों को बना चुका था अपना निवाला बना चुके इस आदमखोर बाघ को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ मौजूद रही। वही लोग काफी खुश भी नज़र आये और राहत की सांस लिया।