वाराणसी: महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव का सपाईयो ने फूंका पुतला
ए0 जावेद
वाराणसी: आज वाराणसी में सपाईयो ने योग गुरु बाबा रामदेव का पुतला फूंका। बाबा रामदेव ने महिलाओं पर अमर्यादित टिप्पणी किया था जिससे आक्रोश में आये सपाईयो ने सीर गोवर्धनपुर के संत रविदास मंदिर के पास बाबा रामदेव का पुतला दहन कर दिया। पुतला दहन करने के साथ ही सपाईयो ने पतंजलि के सभी सामानों का बहिष्कार करने का संकल्प लिया।
यह कार्यक्रम सपा नेता अमन यादव के नेतृत्व में किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम में रामदेव के बयान की निंदा की गई। सपा नेता ने कहा कि बाबा रामदेव ने भरी सभा में मंच से कहा कि महिलाएं बिना वस्त्र के भी अच्छी लगती हैं। महिलाओं पर रामदेव ने अमर्यादित टिप्पणी की। जिस देश में महिलाओं को मां सीता के रूप में पूजा जाता है। उस देश में हिंदुत्व के सरकार में बाबा रामदेव ने अशोभनीय टिप्पणी करके देश के अंदर नफरत पैदा करने का कार्य किया है। पुतला दहन में अनिल यादव, विनोद कुमार, आशीष यादव,नितिन यादव मौजूद रहे।
बताते चले कि महाराष्ट्र में बाबा रामदेव ने एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फंडनावीस की पत्नी के मौजूदगी में महिलाओं के कपड़ो पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुवे कहा था की महिलाए साडी में भी अच्छी लगती है और सलवार सूट में भी अच्छी लगती है और बिना कपड़ो के भी अच्छी लगती है। बाबा रामदेव के इस बयान की तीखी आलोचना हो रही है।