सर्द मौसम ने वाराणसी को लिया अपनी चपेट में, जाने कितना है तापमान
मो0 सलीम
वाराणसी: सर्द मौसम में धीरे-धीरे इजाफा कई दिनों से हो रहा है। कभी सर्द तो कभी गर्म मौसम का अहसास कराने वाले मौसम को ठण्ड ने अपनी चपेट में ले लिया है। सर्द हवाओ ने ठण्ड का अहसास को बढ़ा दिया है। बताते चले कि पिछले कई दिनों से वाराणसी के तापमान में गिरावट आ गई है।
वाराणसी का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों में मौसम में और बदलाव होगा। एक सप्ताह के अंदर कोहरा और गलन भी बढ़ जाएगी। मंगलवार की सुबह पछुआ हवाओं के कारण ओस का दौर भी जारी रहा।
सुबह हल्की धूप के कारण कोहरे और कुहासे के छंटने का क्रम जारी रहा। वहीं कई लोग ठण्ड से बचाव के लिए गर्म कपडे पहने हुए नज़र आये तो कुछ लोग धूप सेकते भी नजर आए। वही कुछ लोगो ने कहा कि पछुआ हवाओ ने काफी ठण्ड बढ़ा दिया है और अब हल्का हल्का सुबह के समय गलन का भी अहसास हो रहा है।