शार्प माइंड, सिम्पल लिविंग, सोशल मीडिया की चकाचौंध से दूर रहने वाले आईपीएस अशोक मुथा जैन बने वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर, जाने कौन है अशोक मुथा जैन
तारिक आज़मी/ ए0 जावेद
वाराणसी। देर रात शासन द्वारा जारी ट्रांसफर लिस्ट में वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश को अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय बनाया गया है जबकि उनकी जगह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे अनुभवी आईपीएस अशोक मुथा जैन को वाराणसी की कमान सौपी गई है। सिंपल लिविंग मगर शार्प माइंड अशोक मुथा जैन एनसीबी की उस टीम का भी हिस्सा रहे है जिसने सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जाँच किया था। वह वर्ष 1995 बैच के आईपीएस है और सोशल मीडिया की चकाचौंध से ज़रा दूर ही रहते है। एनसीबी में बतौर डीडीजी नियुक्त रह चुके अशोक मुथा जैन को लिखने का भी शौक है और वह मोटिवेशनल आर्टिकल्स भी लिखा करते है।
वाराणसी अशोक मुथा जैन के लिए नया नही है। वह वाराणसी के एसएसपी रह चुके हैं और हाल ही में चर्चित आर्यन खान (शाहरुख़ खान का बेटा) ड्रग्स केस में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही कोरोना काल मे अपने घर मे मृत पाए गये एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के केस मे भी मुथा एनसीबी की तरफ से मुख्य अधिकारी थे।
अशोक मुथा जैन राजस्थान के जालौर डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले हैं। आंध्रा से उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। फिर लखनऊ आईआईएम से एमबीए की पढ़ाई की और जॉब करने लगे। इसके बाद सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए। 1995 बैच के आईपीएस मुथा इलाहाबाद, कानपुर, इटावा, बनारस, जौनपुर, फरुखाबाद और ललितपुर जैसे कई शहरों में एसएसपी और एसपी रह चुके हैं। गोरखपुर, फैजाबाद, सहारनपुर में डीआईजी रेंज रहे। मुथा एक साल के लिए ओसोगो में शान्ति मिशन पर गए थे। यह शांति मिशन उनके करियर में एक चार चाँद लगाने वाला था।