डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति

फारुख हुसैन

लखीमपुर(खीरी): डीएम महेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को उप्र खाद्य सुरक्षा नियमावली 2015 के नियम-9 के तहत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट में आहूत हुई। बैठक का संचालन डीएसओ अंजनी कुमार सिंह मौजूद रहे।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने आपूर्ति महकमे के अफसरों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी पात्र व्यक्तियों को उनके राशन कार्ड पर अनुमन्य राशन का लाभ समयबद्ध ढंग से अपने पर्यवेक्षण में कराना सुनिश्चित करें, इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सचेत किया कि यदि खाद्यान्न वितरण में किसी के उत्पीड़न या लेनदेन की शिकायत प्राप्त हुई तो वह सख्त कार्यवाही अमल में लाएंगे। खाद्यान्न वितरण में अनियिमितता और भ्रष्टाचार के आरोपों की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेकर जांच कराए, शिकायत सही मिलने पर संबंधित के विरुद्ध सक्षम स्तर से दंडात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराए।

बैठक में डीएम ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न का उठान व वितरण, खाद्यान्न की गुणवत्ता, बाल पोषाहार, एमडीएम, प्रवर्तन कार्यवाही, प्रचलित राशनकार्ड, निरस्त किये गये राशनकार्ड, आधार सीडिंग की कार्य प्रगति, उचित दर दुकानों के निलम्बन व निरस्तीकरण की विस्तृत समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।

बैठक में सीएमओ डॉ0 संतोष गुप्ता, बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पांडेय, डीपीओ सुनील श्रीवास्तव, डिप्टी आरएमओ संतोष पटेल, सीवीओ, एआरओ अवधेद्र कुमार सिंह, सभी पूर्ति निरीक्षक, समिति के नामित सदस्य शरद मिश्र, आलोक सिंह सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *