रोजगार मेले में 92 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): जिला सेवायोजन कार्यालय व मॉडल कॅरियर सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को जिला सेवायोजन कार्यालय राजापुर में रोजगार मेले एवं कॅरियर काउसिलिंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मेले में निजी क्षेत्र की 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया।
उक्त रोजगार मेले में 354 बेरोजगारो द्वारा प्रतिभाग किया, जिसमें कम्पनियों द्वारा 92 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। कॅरियर काउसिलिंग में विषय विशेषज्ञ डा0 एससी मिश्रा ने व्याक्तित्व विकास एवं कर्नल सीपी मिश्रा ने सेना के क्षेत्र में रोजगार के अवसर तथा उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र संजय सिंह ने स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी। प्राचार्य आईटीआई ने आईटीआई में दिये जाने वाले प्रशिक्षण के बारे में बताया।
अन्त में जिला रोजगार सहायता अधिकारी रोहित कुमार ने सिविल सेवा के तैयारी तथा उक्त कार्यक्रम आये हुये अतिथि वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार अनुदेशक ने किया तथा कार्यलय के समस्त कर्मचारियों ने सहयोग किया।