उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर पहुंचे सीडीओ, बच्चों के संग मिड डे मील का चखा स्वाद, खाई तहरी
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बीएसए डॉ0 लक्ष्मीकांत पांडेय के साथ विकास क्षेत्र लखीमपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था की पड़ताल करते हुए शैक्षणिक स्तर जाना।
सीडीओ ने मिड डे मील के तहत परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता परखी। यही नहीं उन्होंने बच्चों के साथ बैठकर तहरी का स्वाद चखा। सीडीओ ने निर्देश दिए कि विद्यालय में चल रहे इंटरलॉकिंग कार्य को गुणवत्ता के साथ ससमय से पूरा करे। विद्यालय में विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत महकमे के आला अफसरों को निर्देशित किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को भी निर्देश दिए कि विद्युत विभाग से समन्वय करते हुए विद्यालय में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने उपस्थित रजिस्टर एमडीएम की गुणवत्ता के साथ विद्यालय में मौजूद बच्चों से भी शिक्षा सम्बन्धित सवाल किए। कहा कि बच्चों को पढ़ाने में शिक्षक किसी तरह की लापरवाही न बरतें। शिक्षक निर्धारित समय पर स्कूल पहुंचे। कक्षा में बैठे हर बच्चों की बौद्धिक क्षमता एक जैसे नहीं होती यह बात ध्यान में रखकर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने का काम करें। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति होना चाहिए। बीएसए ने भी विद्यालय में विभिन्न पंजीकाओ का अवलोकन किया।