दिल्ली एमसीडी चुनाव: दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी वोटिंग, भाजपा नेता ने कहा- दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए
आफ़ताब फारुकी
नई दिल्ली: दिल्ली में नगर नगम के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। 250 सीटों के लिए 13,638 पोलिंग स्टेशन पर शाम साढ़े पांच बजे तक मतदान होगा। चुनाव मैदान में 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा। चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच शाम 5:30 बजे तक मतदाता 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। 3360 संवेदनशील मतदान बूथों की वीडियो रिकार्डिंग होगी। मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए मतदाता कतार में खड़े हैं। दिल्ली के 250 वार्डों में दोपहर 12 बजे तक लगभग 18 प्रतिशत मतदान हुआ।
वही भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है, वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की ज़रूरत है। दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए।