ठण्ड का कहर: कक्षा नौ की छात्रा की ठण्ड ने लिया जान
मो0 चाँद
वाराणसी: भीषण ठण्ड का कहर जारी है। पड़ रही कड़ाके की ठण्ड अपना सितम बरकरार रखने के लिए हर दिन नए रूप के साथ दस्तक दे रही है। हर तरफ कोहरे की चादर छाई हुई है। इस समय पूरे उत्तर भारत समेत पूर्वांचल में शीतलहर का कहर जारी है। गलन भी काफी बढ़ गई है। घने कोहरे और शीतलहर के कारण आम जनजीवन प्रभावित है।
कड़ाके की ठण्ड से राहत नहीं मिलने के कारण जनजीवन भी अस्त व्यस्त है। वही इस भीषण ठण्ड का कहर भी देखने को मिल रहा है। कड़ाके की ठण्ड में वही कई लोगों के मरने की भी खबर सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले की कोतवाली क्षेत्र के पचवनिया गांव मूल निवासिनी का सामने आया है जो वाराणसी में कक्षा नौ की छात्रा है और अपने बुआ के घर रहती थी.
जानकारी के अनुसार मृतका अंजलि (17) मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा भाजपा क्रांति चौहान की पुत्री थी. अंजलि कस्तूरबा इंटर कॉलेज में कक्षा नौ की छात्रा थी। अंजली रविवार को अपने गांव चकिया के पचवनिया से वाराणसी अपने बुआ के घर पहुंची। इसी बीच देर शाम अंजली के पेट में दर्द हुआ। अंजलि को इलाज के लिए ले गए लेकिन अंजली की मौत हो गयी। वही किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।