आज है गुरु प्रदोष व्रत: भूल कर न करे अगर ये गलतियां तो होगी हर मनोकामनाएं पूरी
बापू नंदन मिश्र
प्रदोष व्रत सबसे शुभ व्रतों में से एक माना जाता है। यह दिन भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है। इस बार प्रदोष व्रत 19 जनवरी 2023 यानी आज पड़ रहा है। गुरुवार के दिन पड़ने वाले प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष व्रत कहते हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार यह माघ मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को गुरु प्रदोष व्रत पड़ रहा है। प्रदोष तिथि कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 13वें दिन पड़ती है। इस दिन निर्जल व्रत रखना पड़ता है। इसे प्रदोषम व्रत भी कहा जाता है।
गुरू प्रदोष व्रत पर भूलकर न करें ये गलतियां
1. मंदिर की सफाई- गुरु प्रदोष व्रत के दिन घर के साथ मंदिर की पूजा से पहले सफाई करनी चाहिए। साथ ही इस दिन शिवलिंग पर तुलसी की पत्तियां, केतकी के फूल, कुमकुम, नारियल का जल नहीं चढ़ानी चाहिए।
2. लड़ाई झगड़ा न करें- इस दिन भूलकर भी घर में लड़ाई-झगड़ा या विवाद न करें। व्रत कर रहे लोगों को दूसरों के लिए बुरी भावना अपने मन में नहीं लाना चाहिए। व्रत रखने वाले लोगों को आज चोरी, झूठ या हिंसा से दूर रहना चाहिए।
3. तामसिक भोजन का सेवन न करें- प्रदोष व्रत के दिन तामसिक भोजन का सेवन ना करें। लहसुन प्याज वाला खाना नहीं खाना चाहिए। इन दिन मांस और मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए।
4. देर तक न सोएं- प्रदोष व्रत के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए और ना ही दिन में सोएं। बल्कि आपको दिन भर भगवान शिव का ध्यान लगाना चाहिए।
5. शिवलिंग नहीं छूना चाहिए- महिलाओं को प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग को छूना नहीं चाहिए। ऐसा करने से माता पार्वती नाराज हो जाती हैं।
6. काले कपड़े न पहने- प्रदोष व्रत के दिन भूलकर भी काले कपड़े न पहने। काला रंग अशुभ माना जाता है। इस दिन लाल या पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए।
गुरु प्रदोष व्रत शुभ मुहूर्त
गुरु प्रदोष व्रत की तिथि 19 जनवरी 2023 यानी आज दोपहर 1 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और इसका समापन 20 जनवरी को सुबह 9 बजकर 59 मिनट पर होगा। उदयातिथि के अनुसार, गुरु प्रदोष व्रत 19 जनवरी यानी आज के दिन रखा जा रहा है। गुरु प्रदोष व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 49 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 30 मिनट तक रहेगा।