घने कोहरे की चादर में छिपा रहा काशी, गलन से हाल है बेहाल
मो0 सलीम
वाराणसी: काशी में ठण्ड का तेवर बरकरार है। हर दिन ठण्ड नए रूप में दस्तक दे रही है। आज भी कोहरे के आगोश में शहर छिपा रहा। गलन से हाल बेहाल है। सर्द बर्फीली हवाओ का कहर भी जारी है। वही मंगलवार को दिन में तेज़ धुप निकलने से लोगो को राहत मिली थी और हवा की रफ़्तार भी कुछ कम होने से लोगो ने राहत की सांस लिया।
वही बुद्धवार को शाम से फिर से उत्तर पश्चिमी हवायें 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी, जिसकी वजह से गलन बढ़ गई है। आज गुरुवार की सुबह भी ऐसा ही मौसम रहा। पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही कोहरा भी घना छाया रहा। जिस तरह कोहरा छाया है,उसके हिसाब से 10 बजे के पहले धूप के भी आसार नहीं दिख रहे है।
मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह से ही अभी गलन बरकरार है। अभी आने वाले तीन चार दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है। कोहरा अधिक छाने के आसार है।