एसीपी दशाश्वमेध अवधेश कुमार पाण्डेय ने किया थाना लक्सा का त्रैमासिक निरीक्षण, “आल इज वेल” देख कर थपथपाई अधिनस्थो की पीठ, कहा “गुड जॉब, कीप इट अप”
ए0 जावेद
वाराणसी: एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय द्वारा आज थाना लक्सा का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष सूरज कुमार तिवारी व हल्का प्रभारीगण उ0नि0 बालमुकुन्द शुक्ल, उ0नि0 घनश्याम गुप्ता, उ0नि0 अनिल कुमार सिंह व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
निरिक्षण के पूर्व एसीपी दशाश्वमेघ अवधेश कुमार पाण्डेय के स्वागत में गार्द सलामी एसआई अनिल सिंह चंदेल के कमांडेंट में दिली। इसके उपरांत थाने के परिसर में हर एक पत्रावली का अवलोकन किया। निरीक्षण से एसीपी दशाश्वमेध काफी संतुष्ट रहे तथा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तिवारी व हेड मुहर्रिर कपिल देव सोनकर को शाबासी दी। साथ ही छोटे परिसर में हर चीज़े और फाइल सलीके से रखने के लिए भी पुलिस कर्मियों की प्रशंसा किया। बताते चले कि लक्सा थाना परिसर अन्य थानों के अपेक्षा काफी छोटे भवन में बना हुआ है।
निरीक्षणोपरान्त थाने के हिस्ट्रीशीटर रहे दिलीप कुमार का एचएस खाका सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध अवधेश पाण्डेय की उपस्थिति में जलाकर नष्ट किया गया। बताते चले कि हिस्ट्रीशीटर दिलीप कुमार की दिनांक 23/09/2022 को स्वभाविक मृत्यु हो गयी थी। जिसके उपरान्त पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के आदेशानुसार नियमानुसार उक्त हिस्ट्रीशीटर का एचएस खाका नष्ट किया गया है। निरिक्षण के दरमियान शस्त्रों का निरीक्षण करते समय रख-रखाव सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये। इस दरमियान अधिनस्थो को ज़रूरी मशविरा भी एसीपी दशाश्वमेघ द्वारा प्रदान किया गया।