हिडेनबर्ग रिपोर्ट के बाद सिर्फ अडानी ही नही बल्कि कई राष्ट्रीय बैंको के शेयरों का दाम भी गिरा बुरी तरह, निवेशको को हुआ काफी नुकसान, कुछ तो 18 फीसद तक लुढ़क गए
तारिक़ आज़मी
नई दिल्ली: यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस रिपोर्ट में अडानी ग्रुप्स के शेयरों को 85 फीसदी ओवरवैल्यूड बताया गया था। साथ ही अडानी ग्रुप पर शेयरों में हेरफेर का आरोप लगाया गया था। इसके बाद से ही अडानी के शेयरों में भारी गिरावट का दौर शुरू हुआ। कई कम्पनियां अडानी ग्रुप की लोअर सर्किट पर ही कारोबार कर रही है. जहा अडानी इंडस्ट्रीज़ के शेयर अपने तत्कालीन मूल्यों से काफी नीचे आ गए तो वही दूसरी तरफ अडानी पॉवर और अडानी ग्रीन एनर्जी में भी निवेशको का भारी नुक्सान हुआ है।
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद से अडानी की 10 लिस्टेड कंपनियों की मार्केट वैल्यू 146 अरब डॉलर या करीब 60 फीसदी घट गई है। अडानी के कुछ शेयरों में तो लगातर लोअर सर्किट लग रहा है। सिर्फ अडानी ही नहीं एलआईसी और कुछ बैंकों के शेयर भी नीचे आए हैं। कुछ सरकारी बैंकों के शेयर 18 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। एलआईसी के शेयर्स में काफी निवेशको का नुक्सान हो चूका है। वही एलआईसी के शेयर्स अपने सबसे निम्नतम स्तर को छू चूका है, इस स्थिति को शेयर्स मार्किट में आल टाइम लो नाम से जाना जाता है।
सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया का शेयर पिछले एक महीने में 18 फीसदी से अधिक गिर गया है। शुक्रवार को यह शेयर 1.68 फीसदी या 1.20 रुपये गिरकर 70.05 रुपये पर बंद हुआ। यह शेयर 24 जनवरी को 80.55 रुपये पर था। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 103.50 रुपये और 52 हफ्ते का निम्न स्तर 40.40 रुपये है। इस बैंक का बीएसई पर मार्केट कैप शुक्रवार को 28,745.48 करोड़ रुपये था।
बीते एक महीने में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 17 फीसदी टूट गया है। यह शेयर 24 जनवरी को 29.15 रुपये पर था। शुक्रवार को यह 24.20 रुपये पर बंद हुआ था। इस शेयर का 52 हफ्ते का उच्च स्तर 36.70 रुपये और निम्न स्तर 15.25 रुपये है।
बीते एक महीने में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 16.7 फीसदी टूट गया है। यह शेयर एक महीने पहले 80 रुपये का था, जो शुक्रवार को 67.05 रुपये पर बंद हुआ है। इसका 52 हफ्ते का उच्च स्तर 96.40 रुपये और निम्न स्तर 33.55 रुपये है।
सरकार क्षेत्र के बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बीते एक महीने में 16.47% टूट गया है। यह शेयर शुक्रवार को 25.35 रुपये पर बंद हुआ था। पंजाब एंड सिंध बैंक की बात करें, तो यह शेयर बीते एक महीने में 15.6% टूटा है। यह शुक्रवार को 4.86 फीसदी या 1.30 रुपये गिरकर 25.45 रुपये पर बंद हुआ।