उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: सात फरवरी को वाईडी कॉलेज में होगा यूथ ओरिएन्टेशन प्रोग्राम, प्रशासन ने शुरू की तैयारियां
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। शासन के निर्देश पर सात फरवरी को जनपद खीरी में उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के परिप्रेक्ष्य में एक दिवसीय यूथ ओरिएन्टेशन प्रोग्राम का भव्य आयोजन होगा। उक्त आशय की जानकारी सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि जिले के युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात फरवरी को एक दिवसीय यूथ ओरियंटेशन प्रोग्राम का सुबह 10 बजे से भव्य आयोजन होगा, जिसमें गणमान्य अतिथि के रूप में
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, भोपाल, मप्र के पूर्व कुलपति प्रो. बलराज चौहान व विशेष सचिव, सहकारिता, उप्र शासन एनपी पाण्डेय मुख्य रूप से प्रतिभाग करेगे, जो प्रातः 11 से 01:30 बजे तक यूथ ओरियंटेशन प्रोग्राम में रहेंगे। इसके बाद अपरान्ह 01:30 से 02:00 तक सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक करेगे। इसके बाद वह एलआरपी स्थित निरीक्षण भवन होते हुए लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
सीडीओ ने बताया कि एकदिवसीय यूथ ओरियंटेशन प्रोग्राम की प्रशासन की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश पर उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के परिप्रेक्ष्य में यूथ ओरियंटेशन प्रोग्राम को भव्यता से मनाया जाएगा।