13 दिवसीय कृषि उद्यमी स्वावलम्बन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, डीडी कृषि ने किया शुभारंभ, दी जानकारी
फारुख हुसैन
लखीमपुर(खीरी): इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, लखीमपुर खीरी के तत्वाधान में कृषि विभाग के अंतर्गत शनिवार को एग्री जंक्शन योजना के तहत 13 दिवसीय कृषि उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ उप कृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्रा ने संस्थान के निदेशक राकेश कुमार के साथ सरस्वती मॉ की प्रतिमा पर दीप जलाकर किया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक अरविंद मोहन मिश्रा ने प्रतिभागियों को मन लगाकर रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया एवं संस्थान निदेशक राकेश कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य अंकित सक्सेना, मो0 ओवैश व कार्यालय सहायक प्रियंका गुप्ता उपस्थित रही।