दिल्ली पुलिस की राहुल से पूछताछ पर राहुल गाँधी का जवाब “45 दिनों बाद आई याद”, कांग्रेस हुई हमलावर, कहा अडानी को बचाने और राहुल गाँधी, कांग्रेस को डराने का यह है प्रयास, और हम डरेगे नही
तारिक़ खान
डेस्क: कल रविवार, को, दिल्ली पुलिस, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर उन ‘यौन उत्पीड़न’ पीड़ितों के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंची, जिनके बारे में उन्होंने श्रीनगर में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान एक भाषण में बात की थी। इसके बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई और कहा कि सीबीआई, ईडी और आईटी के बाद अब दिल्ली पुलिस से राहुल गाँधी को डरवाना चाहते है। मगर राहुल गाँधी डरेगे नही।
बताते चले कि दिल्ली पुलिस ने 16 मार्च को नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी मांगी थी, कि राहुल गाँधी ने ने भारत जोड़ो यात्रा के दरमियान अपने भाषण में बलात्कार पीड़ित महिलाओं के सम्बन्ध में बयान दिया था। पुलिस ने रविवार को राहुल गांधी को एक नया नोटिस दिया और कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे उनसे पूछताछ करेंगे। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के बयान सामने आए और कांग्रेस ने इसके लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। राहुल गांधी ने भी दिल्ली पुलिस को प्रारंभिक जवाब देते हुवे कहा है कि ’45 दिनों बाद इस बात की याद आई है।’
Talked to media in Delhi | March 19 pic.twitter.com/vqxoVAEUUm
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 19, 2023
वही कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि “मोदी सरकार की प्रतिशोध, धमकी और डराने की राजनीति का एक मिसाल है। ये जानबूझकर किया जा रहा है।” कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे ने कहा कि, “मुद्दे को भटका कर अडानी को बचाने के लिए वे (भाजपा) ये सब कर रहे हैं। वे कितनी भी कोशिश करें अडानी को बचाने की पर हम सवाल पूछते रहेंगे। वे किसी ना किसी तरीके से राहुल गांधी को परेशान करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी डरने वाले नहीं हैं।”
मोदी जी के "परम मित्र" को बचाने की क़वायद में मोदी सरकार पूरी तरह बौख़ला गई है !
45 दिन बाद, "भारत जोड़ो यात्रा" के विषय में दिल्ली पुलिस को श्री @RahulGandhi के घर पूछताछ के लिए भेजना तानाशाह सरकार का एक और कायरतापूर्ण कारनामा है !
संसद चलाओ, JPC बैठाओ
सच्चाई सामने लाओ !— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 19, 2023
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, “आज का घटनाक्रम कल्पना के बाहर है, बगैर ऊपर के इशारे के दिल्ली पुलिस ऐसा साहस करे ऐसा संभव नहीं है। हिटलर भी बहुत लोकप्रिय हुआ था बाद में जर्मनी का ही बुरा हाल हुआ था। आज जो ईडी,सीबीआई का तांडव मचा रखा है न्यायतंत्र दबाव में है तो क्या लोकतंत्र खतरे में नहीं है?”
पुलिस कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि, “जो घटनाक्रम है हम उसका नियामानुसार जवाब देंगे, लेकिन इस तरह से आना कहां तक सही है? भारत जोड़ों यात्रा को खत्म हुए आज 45 दिन हो गए, यह आज पूछ रहे हैं। ये दर्शाता है कि सरकार घबराई हुई है। अभी मुझे अंदर जाने से रोका गया, क्यों रोका गया यह सड़क है यहां कोई भी आ जा सकता है।”
If a woman was raped and Rahul Gandhi had claimed so in front of the nation as an MP, then the police have all the right to gather more information about this case. pic.twitter.com/ybKDfcV8kt
— Sambit Patra (@sambitswaraj) March 19, 2023
वहीं, दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, “एक महिला के साथ रेप हुआ है और राहुल गांधी ने सांसद के रूप में देश के सामने यह बात कही, तो क्या यह जानकारी पुलिस के पास नहीं होनी चाहिए? आज पुलिस नोटिस देने उनके घर गई, उनसे उन महिलाओं के बारे में बताने का निवेदन किया। अब कांग्रेस कह रही है कि लोकतंत्र खतरे में है।”
बता दें, गुरुवार को नोटिस जारी होने के बाद, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट किया था, “पीएम मोदी और अडानी के रिश्तों पर राहुल गांधी के सवालों से परेशान सरकार अपनी पुलिस के पीछे छिप गई। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पूरी होने के 45 दिन बाद, दिल्ली पुलिस ने, एक नोटिस के माध्यम से उनसे मिलने वाली महिलाओं का विवरण मांगा और उत्पीड़न और हिंसा के बारे में बात की जिसका उन्होंने सामना किया होगा।”
इस मामले पर अब तक राहुल गांधी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि कांग्रेस पार्टी के तमाम बड़े नेताओं ने पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर जमकर हमला बोला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मलिक्कार्जुन खड़गे ने कहा कि, “मुद्दे से भटकाने और अडानी को बचाने के लिए मोदी सरकार ऐसे सवाल पूछ रही है। वे पुलिस भेजकर इस मुद्दे का रुख बदलना चाहते हैं। मोदी सरकार अडानी को बचाने की कितनी भी कोशिश कर ले, हम उनसे सवाल पूछते रहेंगे और लड़ते रहेंगे। हम डरने वाले नहीं हैं।”
LIVE: Congress party briefing by Shri @Jairam_Ramesh, Shri @ashokgehlot51 and shri @DrAMSinghvi at AICC HQ. https://t.co/wWFe0DMOOt
— Congress (@INCIndia) March 19, 2023
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में खड़गे समेत, जयराम रमेश, अशोक गहलोत, पवन खेड़ा, अभिषेक सिंघवी मौजूद रहे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपने भाषण में कथित यौन उत्पीड़न पीड़ितों के बारे में जानकारी मांगने पर पुलिस द्वारा उन्हें दिए गए नोटिस के संबंध में दिल्ली पुलिस को प्रारंभिक जवाब दे दिया है। दिल्ली पुलिस को अपने जवाब में राहुल ने कहा कि वह अगले 8-10 दिनों में विस्तृत जवाब देंगे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि राहुल गांधी ने दिल्ली पुलिस के नोटिस के प्रारंभिक जवाब में विस्तृत प्रतिक्रिया के लिए 8-10 दिन मांगे है। इसके साथ ही 45 दिन की देरी के बाद अचानक इस अत्यावश्यकता पर सवाल उठाया है। दिल्ली पुलिस के नोटिस के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कार्रवाई “अभूतपूर्व, और सवाल किया कि क्या यह अडानी मुद्दे पर मेरी स्थिति के बारे में है।”