राहुल गाँधी को सूरत की अदालत द्वारा ‘मोदी सरनेम’ से जुड़े केस में सज़ा के एलान पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल आये राहुल के समर्थन में, कहा सरकार विपक्ष को डरना चाहती है
शाहीन बनारसी
नई दिल्ली: गुजरात के सूरत की एक निचली अदालत द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गाँधी द्वारा ‘मोदी सरनेम’ को लेकर दाखिल याचिका पर आज अपना फैसला सुनाते हुवे राहुल गांधी को दो साल कैद की सज़ा सुनाई है। इसके बाद सियासी गलियारों में काफी हलचल दिखाई दे रही है। विपक्ष एकमत से राहुल गाँधी के साथ खड़ा नज़र आ रहा है।
ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है
हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फ़साना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 23, 2023
इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुवे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश की जा रही है। केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि “ग़ैर बीजेपी नेताओं और पार्टियों पर मुक़दमे करके उन्हें ख़त्म करने की साज़िश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं मगर राहुल गांधी जी को इस तरह मानहानि मुक़दमे में फंसाना ठीक नहीं। जनता और विपक्ष का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं पर इस निर्णय से असहमत हैं।”
बताते चले कि राहुल गाँधी को इस मामले में अदालत ने 2 साल की सजा मुक़र्रर करते हुवे राहुल गांधी को जमानत दे दिया है। फ़ैसले के ख़िलाफ़ राहुल गांधी के पास अपील करने के लिए 30 दिनों का समय है।