पूरी सत्ता ‘साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गाँधी की आवाज़ को दबाना चाहती है, उन्हें डराना चाहती है, मगर मेरा भाई डरेगा नही: प्रियंका गांधी
ईदुल अमीन
डेस्क: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपने भाई और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत द्वारा दोषी करार देते हुवे 2 साल की कैद और आर्थिक जुर्माने की सजा के एलान पर कहा है कि राहुल गाँधी डरने वाले नही है। सत्ता उनको डराने की नाकाम कोशिश कर रही है।
डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर @RahulGandhi जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे।
सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 23, 2023
प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में कहा है, “डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी जी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।” मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे। सच बोलते हुए जिए हैं, सच बोलते रहेंगे। देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। सच्चाई की ताकत और करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है।”
प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को यूज़र्स काफी पसंद कर रहे है और उनकी बातो का समर्थन कर रहे है। गौरतलब हो कि आज गुजरात के सूरत शहर की निचली अदालत ने मोदी सरनेम को लेकर दाखिल एक मामले में अपना फैसला सुनाते हुवे राहुल गाँधी को दो साल जेल की सज़ा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी है। इस केस में राहुल गांधी के पास अपील के लिए 30 दिनों का समय है।