संसद सदस्यता जाने के बाद मीडिया से रूबरू हुवे राहुल, कहा ‘वह भाजपा या प्रधानमन्त्री से नही डरते है, सवाल यही है कि 20 हज़ार करोड़ रुपया किसका है?’ पढ़े क्या बोले प्रेस कांफ्रेस में राहुल गांधी
आदिल अहमद
नई दिल्ली: लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के एक दिन बाद कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वे भाजपा या प्रधानमंत्री से नहीं डरते हैं और वे देश के लोकतांत्रिक बचाने के लिए इस कार्रवाई के बाद भी सवाल करना जारी रखेंगे। कल शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मोदी अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछे। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ध्यान भटकाने की कोशिश करती है कभी ओबीसी की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी, कभी कुछ और, मगर सवाल यही है 20,000 करोड़ रुपये किसका था?’
LIVE: सत्य की राह पर, देश के लिए, मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं | Special Press Briefing | AICC HQ https://t.co/fvu5m9ZYP4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2023
उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। इसके अलावा उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी। उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है। हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है।
पार्टी महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल के साथ इस प्रेस वार्ता में छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘मैंने आपसे कई बार कहा है कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और हमें रोज इसका एक नया उदाहरण देखने को मिल रहा है। मैंने सवाल सिर्फ एक पूछा था- अडानी जी की शेल कंपनियां हैं, उसमें किसी ने 20 हज़ार करोड़ रुपये लगाए हैं और यह अडानी जी का पैसा नहीं है। मैंने यही पूछा कि यह पैसे किसके हैं?’
भाजपा कह रही है, अडानी पर आक्रमण देश पर आक्रमण है।
उनके लिए देश अडानी है और अडानी देश है।
आखिर प्रधानमंत्री अडानी को बचाने में अपनी पूरी शक्ति क्यों लगा रहे हैं?!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2023
उन्होंने आगे कहा, ‘यह सवाल मैंने संसद में मीडिया से निकाले गए दस्तावेजों के आधार पर पूछा, मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते के बारे में पूछा। मेरी बातों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। मैंने लोकसभा अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी, कोई फर्क नहीं पड़ा।’ उन्होंने ,आगे कहा, ‘फिर मेरे बारे में मंत्रियों ने संसद में झूठ बोला, कहा कि मैंने विदेशी ताकतों से मदद मांगी। मैंने ऐसी कोई बात नहीं की है। मैंने स्पीकर से जाकर कहा कि सर, संसद का नियम है कि अगर किसी सदस्य पर कोई आरोप लगाता है, तो उसे जवाब देने का हक होता है। मैंने एक चिट्ठी लिखी। उस चिट्ठी का जवाब नहीं आया। दूसरी चिट्ठी लिखी, उस चिट्ठी का जवाब नहीं आया। मैं स्पीकर के चेंबर में गया, कहा, स्पीकर सर, ये कानून है, ये नियम है… आप मुझे बोलने क्यों नहीं दे रहे हैं? स्पीकर सर मुस्कुराते हुए कहते हैं, मैं नहीं कर सकता। और फिर उसके बाद आपने देखा कि क्या हुआ।’
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मैं सवाल पूछना बंद नहीं करुंगा। नरेंद्र मोदी जी का अडानी के साथ क्या रिश्ता है और 20 हजार करोड़ रुपए किसके हैं? मैं पूछता जाऊंगा, मुझे कोई डर नहीं लगता है इन लोगों से और अगर ये सोचें कि मुझे सदस्यता रद्द करके, धमकाकर, जेल में डाल कर मुझे बंद कर सकते हैं, तो यह नहीं होगा, मेरा ऐसा इतिहास नहीं है। मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ रहा हूं और मैं हिंदुस्तान के लोकतंत्र के लिए लड़ता रहूंगा। किसी चीज से नहीं डरता हूं।’
शनिवार की प्रेस वार्ता में सजा सुनाए जाने के फैसले को चुनौती देने से जुड़े सवाल पर गांधी ने कहा कि वह कानूनी मामले पर टिप्पणी नहीं करेंगे। राहुल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी अडानी समूह से जुड़े सवालों से ध्यान भटकाने के लिए उन पर ओबीसी समुदाय के अपमान का आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा ध्यान भटकाने की कोशिश करती है कभी ओबीसी की बात करेगी, कभी विदेश की बात करेगी, कभी कुछ और, मगर सवाल यही है 20,000 करोड़ रुपये किसका था?’ विपक्ष द्वारा समर्थन करने के सवाल पर गांधी ने कहा, ‘मैं सब विपक्षी दलों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने इस बात में हमारा साथ दिया। हम सब मिलकर काम करेंगे।’ इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने इस कदम से विपक्षी दलों को एक बड़ा हथियार मिल गया है जिसका उन्हें फायदा मिलेगा।
उन्होंने एक सवाल के उत्तर में कहा, ‘मुझे सदस्यता मिले या नहीं मिले। मुझे स्थायी रूप से अयोग्य ठहरा दें, मुझे फर्क नहीं पड़ता कि संसद के अंदर रहूं या नहीं रहूं। मैं सच्चाई को देखता हूं, सच्चाई बोलता हूं। यह बात मेरे खून में है…यह मेरी तपस्या है, उसको मैं करता जाऊंगा। चाहे मुझे अयोग्य ठहराएं, मारे-पीटें, जेल में डालें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, मुझे अपनी तपस्या करनी है।’ उनसे एक पत्रकार ने सवाल किया था कि भाजपा नेता लगातार कह रहे थे कि राहुल गांधी माफ़ी मांग लें, इस पर गांधी ने जवाब दिया, ‘… मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता।’ उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों के इस फैसले पर प्रतिक्रिया को लेकर गांधी ने कहा कि वायनाड की जनता से उनका पारिवारिक रिश्ता है और वे वायनाड के लोगों से चिट्ठी लिखकर अपने दिल की बात करेंगे।