भदोही: बर्तन व्यापारी के आवास पर लगी भीषण आग, लाखो का माल हुआ ख़ाक, आग बुझाने के प्रयास में सुबह से जुटा है दमकल विभाग
ईदुल अमीन
डेस्क: आज बुधवार की सुबह भदोही के सघन इलाके उस वक्त हडकंप मच गया जब बर्तन व्यापारी के घर में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण एसी कम्प्रेशर टंकी फटना बताया जा रहा है। आग लगने के कारण व्यापारी का परिवार अन्दर ही फंस गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए शटर तोड़कर सभी को बाहर निकाला। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा था कि मकान लगभग 15 फीट गहरा होने के कारण आग ने एकबार फिर से मकान को पकड़ लिया। मौके पर भदोही और प्रयागराज की आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं।
बताते चले कि अभी भी मकान से धुंआ निकल रहा है। वही सघन इलाका होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गोपीगंज नगर के सदर मुहाल निवासी बर्तन व्यापारी कोमल अवधिया का आवास व दुकान एक ही मकान में ही है। सुबह लगभग नौ बजे के करीब घर के अंदर से तेज धुंआ निकलने लगा। अंदर से परिजनों के शोर-शराबे की आवाज सुनकर लोग दौड़ पड़े। आग के कारण पूरा परिवार अंदर ही फंस गया था। दूकान का शटर बंद होने के कारण परिजन उसे खोल नहीं पा रहे थे। इस बीच स्थानीय लोगों ने शटर को तोड़ कर घर मौजूद परिवार के सभी सदस्यों को बाहर निकाला।
आग के धुएं के कारण परिवार के कुछ लोगों की हालत बिगड़ गई थी। वहीं कुछ लोग तेज धमाके की आवाज सुनने का अंदेशा जता रहे थे। बताते चले कि दमकल की तीन गाड़ियां आग बुझाने मौके पर पहुंच गई थी। सघन इलाका होने के कारण दमकमकर्मियों को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। हालांकि किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। प्रमुख बाजार में लगी आग की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।