कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘सांप’ वाले बयान पर अब पीएम मोदी का पलटवार, कहा ‘सांप भगवान शिव के गले की शोभा है’
तारिक़ खान
डेस्क: जुबानी सियासत के दौर में जुबानी हमले तेज़ हो गए थे। कांग्रेस नेता सोनिया गांघी को विषकन्या कहे जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ‘सांप’ वाला अपना बयान जारी किया था। इस बयान पर अब एक जनसभा को संबोधित करते हुवे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सांप भगवान शिव के गले की शोभा है।
कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मेरी तुलना ये लोग सांप से कर रहे हैं और जनता से वोट मांग कर रहे हैं, लेकिन सांप तो भगवान शंकर के गले की शोभा है। मेरे लिए मेरे देश की जनता ईश्वर का रूप है, शिव का स्वरूप है। इसलिए ईश्वर रूपी जनता के गले का हार होना भी मुझे स्वीकार है।’
VIDEO | "Snake is the charm of Lord Shiva's neck. For me, people of the country are like Lord Shiva," says PM Modi slamming Congress president Mallikarjun Kharge's 'snake' remarks. #KarnatakaAssemblyElections2023 pic.twitter.com/Fr6mZ1AdFR
— Press Trust of India (@PTI_News) April 30, 2023
बताते चले कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी की तुलना विषैले सांप से की थी। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था, “मैंने प्रधानमंत्री मोदी और आरएसएस की विचारधारा के बारे में कुछ कहा, मेरा विचार उनकी विचारधारा को लेकर है। किसी पर निजी आक्रमण नहीं है।”