राहुल गाँधी का दावा ‘कांग्रेस को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावो में मिलेगी 150 सीटे’, बोले शिवराज ‘राहुल का ख्याली पुलाव है ये, भाजपा 200 सीट जीत रही है’
मो0 कुमेल
डेस्क: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत के बाद से उत्साहित कांग्रेस अब मध्य प्रदेश चुनाव पर निगाहें टिका बैठी है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने है। इसको लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर और मंथन जारी हो गया है। आज राहुल गाँधी ने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी मंथन किया।
#WATCH | We had a detailed meeting right now and our internal assessment says that since we got 136 seats in Karnataka, we are now going to get 150 seats in Madhya Pradesh: Congress leader Rahul Gandhi pic.twitter.com/9rQgiJBumY
— ANI (@ANI) May 29, 2023
सोमवार को मध्य प्रदेश के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल ने कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस के राज्य प्रभारी जेपी अग्रवाल जैसे वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा, ‘हमने लंबी चर्चा की। हमारा आतंरिक आकलन है कि कर्नाटक में हमें 136 सीटें मिलीं है, अब मध्य प्रदेश में हम 150 सीटें जीतने जा रहे हैं। कर्नाटक के प्रदर्शन को हम मध्य प्रदेश में दोहराने जा रहे हैं।’
कमलनाथ ने कहा, ‘बैठक में चुनाव के मुद्दों और रणनीति को लेकर चर्चा हुई। सबकी राय थी कि हमें एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए।’ वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के दावे को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा कि बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 200 से ज़्यादा सीटें जीतने जा रही है। शिवराज ने शायराना अंदाज़ में कहा, ‘मन को बहलाने को बाबा ख़्याल अच्छा है। भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश में 200 से ज़्यादा सीटें जीतेगी। उन्हें ख़्याली पुलाव पकाने हैं तो पकाते रहें।’