सीबीएसई बोर्ड के 12वीं क्लास के नतीजे घोषित, 87.33 फ़ीसदी बच्चे हुए पास
शाहीन बनारसी
डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार 87.33 फ़ीसदी बच्चे पास हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में 5.38 फ़ीसदी कम है। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि बोर्डे ने बच्चों को उनके स्कोर के आधार पर फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिविजन देने की प्रैक्टिस ख़त्म करने का फ़ैसला किया है।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस बार बच्चों में नंबर पाने की होड़ को दूर करने के लिए इस बार कोई मेरिट लिस्ट नहीं जारी किया जाएगा। हालांकि बोर्ड ने इस बार ये भी तय किया है कि अलग-अलग विषयों में सबसे अधिक नंबर लाने वाले 0.1 फ़ीसदी बच्चों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।