कांग्रेस का वादा सत्ता में आयेंगे तो करेंगे बजरंग दल को प्रतिबंधित, बोली भाजपा मुस्लिम तुष्टिकरण का है ये खेल
तारिक़ खान
डेस्क: कर्नाटक सरकार के ऊर्जा मंत्री सुनील कुमार ने कहा है कि कांग्रेस ने मुस्लिम तुष्टीकरण के लिए राज्य में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया है। दरअसल, राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। इस पर ऊर्जा मंत्री वी सुनील कुमार ने कई ट्वीट्स किए हैं।
इन ट्वीट्स में उन्होंने कहा है कि बजरंग दल कोई असामाजिक संगठन नहीं है और ये हिंदू समाज और गोमाता के संरक्षण के लिए संघर्ष करता है। सुनील कुमार कर्नाटक में बजरंग दल के राज्य संयोजक भी हैं। उन्होंने कहा कि उनका संगठन ऐसे कार्यकर्ताओं की टीम है जो हिंदुओं के लिए किसी भी बलिदान को तैयार रहते हैं। उन्होंने इस बात पर भी हैरत जताई कि कहीं कांग्रेस बजरंग दल पर इसलिए तो नहीं प्रतिबंध लगाना चाहती है क्योंकि बीजेपी ने पिछले साल पीएफ़आई पर प्रतिबंध लगाया था।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के समाज कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पूजारी ने कहा है कि कांग्रेस को एक देशभक्त संगठन और एक असामाजिक संगठन के बीच का अंतर नहीं मालूम है।