बदहाल सीवर व्यवस्था के बेहाल ‘दालमंडी’, साहब सिर्फ भवन सख्या सीके0 68/1 पर ही नही भवन संख्या 68/32 पर भी कल-कल कर बह रहा सीवर, हमारी न माने तो वीडियो देख ले साहब
तारिक़ आज़मी
वाराणसी: स्थानीय निकाय चुनाव समाप्त हो चुके है। वाराणसी शहर पूरी तरफ से अब स्मार्ट हो चूका है। मगर साफ़ सफाई की उत्तम व्यवस्था का दावा करने वाला वाराणसी नगर निगम आज भी शहर बनारस के सीवर समस्याओं को लेकर जूझता हुआ दिखाई देता है। बेशक मुख्य मार्ग पर तो साफ़ सफाई की चाक चौबंद व्यवस्था है। मगर गलियों का शहर वाराणसी के कई इलाके आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे है।
ऐसा ही एक इलाका है चौक क्षेत्र का दालमंडी। समस्त सीवर लाइन ध्वस्त है। बस नगर निगम उनकी मरम्मत से काम चला रहा है। मरम्मत के नाम पर साफ़ सफाई हो जाती है। इलाके की बजबजाती गन्दगी को देख कर भी कागजों पर सफाई का दावा जारी है। मगर सफाई होती कितनी है कल की हमारी खबर से आपको अंदाज़ हो ही गया होगा कि दालमंडी इलाके के कच्ची सराय स्थित भवन सख्या सीके 68/1 के सामने सीवर पिछले एक सप्ताह से अपने अन्दर सिल्ट जमा होने से आंसू बहाकर बेहाल हो रहा है। स्थानीय नागरिक शिकायत कर के थक चुके है। इतनी शिकायत किया कि उनका गला इस भीषण गर्मी में सुख गया और पानी पीना पड़ रहा है।
मगर नगर निगम है कि उसकी नींद ही नही खुल रही है। अभी 68/1 के सीवर की सफाई का कोई पता ठिकाना है नही तब तक हमारे एक सुधि पाठक ने अपने घर से एक अन्य बजबजाते सीवर की फोटो भेज डाली है। पिछले 15 दिनों से बहते इस सीवर का हाल ये है कि जलकल से सफाई के अभाव में कल-कल कर बह रहा है। वीडियो से आप अंदाजा लगा सकते है कि इसकी क्या दुर्दशा है। ये सीवर भवन संख्या सीके0 68/32 के सामने है। क्षेत्रीय जनता इसकी भी शिकायत करके परेशान हो चुकी है। मगर निस्तारण नही निकल रहा है।
हमने इस सम्बन्ध में स्थानीय जलकल के जेई मनीष से बात किया तो उन्होंने का कि मामला संज्ञान में है और कल यानी बुद्धवार को दोनों जगह समस्या का निस्तारण हो जाएगा। वही इलाके के लोगो का भी यही कहना है कि ये ‘कल’ पिछले 10 दिनो के अधिक वक्त से अभी तक आया नही है। शायद इस बार कल आ जाए। अब जनता की भी सुने और जेई साहब की भी सुने तो बस एक उम्मीद ही रह सकती है इस ‘कल’ के लिए। देखे शायद कल आ जाए।