उत्तराखंड: भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री ने बीच सड़क पर युवक की किया पिटाई, वीडियो हुआ वायरल, बोली कांग्रेस ‘भाजपा सत्ता के नशे में है चूर’
ईदुल अमीन
डेस्क: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल की सरेआम लड़ाई का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मंत्री, गनर और अन्य लोग एक व्यक्ति की पिटाई कर रहे हैं। ऋषिकेश शहर में बीच सड़क पर हुई इस झड़प को लेकर राज्य के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एक कार्यक्रम में जाते वक़्त सुरेंद्र सिंह नाम के व्यक्ति ने उनके साथ बदतमीज़ी करने की कोशिश की।
प्रेमचंद अग्रवाल का दावा है कि वो शख़्स उन्हें लगातार गलियां दे रहा था। उन्होंने कहा, “मेरे सुरक्षाकर्मी के टोकने पर भी वो नहीं माना। उसने मेरे कुर्ते पर हाथ डालकर फाड़ डाला।” “मेरे सुरक्षाकर्मी के रोकने पर उसने उसकी वर्दी पर भी हाथ डाला और मुझ पर वार करने के लिए पत्थर लेने भागा जिसके बाद मेरी सुरक्षा के लिए बचाव किया गया।” इस वीडियो के वायरल होते ही मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल के ख़िलाफ़ विपक्षी दलों ने आक्रामक रवैया अपना लिया है।
जनता के साथ मारपीट करते हुए उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल। @AamAadmiParty @ArvindKejriwal @SanjayAzadSln pic.twitter.com/jOOV6fWzAv
— Naresh Sharma (@NareshSharma36_) May 2, 2023
कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि भाजपा नेता और मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में प्रेमचंद अग्रवाल लगातार आम नागरिकों से दुर्व्यवहार करते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इस बात का संज्ञान लेते हुए मंत्री प्रेमचन्द के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
After Uttarakhand cabinet minister Premchand Agarwal's video of a scuffle with a youth in Rishikesh went viral, SSP Dehradun has been instructed to conduct an impartial inquiry into the Rishikesh incident on the basis of evidence and facts: Uttarakhand Police Headquarters
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2023
इस बीच, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रेमचंद अग्रवाल को इस मामले में तलब किया है और राज्य के पुलिस महानिदेशक को जांच के आदेश दिए हैं।