गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के प्रवासी मजदूर को लेकर दिए गये बयान पर हुई सियासत गर्म, बोले तेजस्वी ‘प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है’
अनिल कुमार
पटना: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के प्रवासी श्रमिकों पर दिए गए एक बयान पर राजनीति गरम हो गई है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि गोवा में लगभग 90 प्रतिशत अपराधों में बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों के प्रवासी मजदूर शामिल रहते हैं। उनके इस बयान के बाद अब सियासत गर्म हो चुकी है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है।
भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफरत क्यों है?
केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हकों, वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर सदा…
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 3, 2023
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके बयान को बिहार और बिहारियों का घोर अपमान बताया है। तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जी के बाद अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शर्मनाक बयान देकर बिहार और बिहारियों का घोर अपमान किया है।’
Goa CM used language that insulted Biharis. These people are spreading fake nationalism. We have filed a case with the Chief Judicial Magistrate in Patna against Goa CM Pramod Sawant for his remarks that Biharis are responsible for crime in Goa: Manish Kumar, JDU party worker pic.twitter.com/qaJS40XAAj
— ANI (@ANI) May 3, 2023
उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए सवाल किया, ‘भाजपा और भाजपाई नेताओं को बिहार और बिहारियों से नफ़रत क्यों है? केंद्र की बीजेपी सरकार बिहार के सभी हक़ों, वाजिब माँगों व अधिकारों को लेकर सदा नकारात्मक और उदासीन क्यों रहती है?’
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, सत्ताधारी जदयू के एक कार्यकर्ता मनीष कुमार ने पटना में सीजेएम की अदालत में प्रमोद सावंत के खिलाफ एक मुक़दमा दर्ज कराया है। मनीष कुमार के अनुसार, ‘गोवा के सीएम ने बिहारियों का अपमान करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया है। ये लोग फर्जी राष्ट्रवाद फैला रहे हैं। पटना में हमने सीजेएम के यहां उनके उस बयान के लिए एक मामला दर्ज कराया है।’