चीन के यिनचुआन में रेस्टोरेंट में हुए बड़े धमाके में 31 लोगों की हुई मौत
आफ़ताब फारुकी
डेस्क: बुधवार की रात को चीन मे बड़ा हादसा हो गया। जहाँ यिनचुआन प्रांत में एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हो गया। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई। जबकि 7 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, उत्तर पश्चिमी चीन के यिनचुआन में बुधवार रात एक बारबेक्यू रेस्टोरेंट में गैस विस्फोट हुआ। इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई और सात का इलाज चल रहा है।
Update: 31 people have died and seven are receiving treatment following a gas explosion at a barbecue restaurant in Northwest China's Yinchuan on Wednesday night. https://t.co/MHy6MGPU0K
— Global Times (@globaltimesnews) June 22, 2023
चीनी मीडिया में तस्वीरें सामने आई हैं, वे हादसे की भयावहता को दिखा रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद रेस्टोरेंट और आसपास की दुकानों में भीषण आग लग गई। इसे बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। रेस्टोरेंट में आग किस वजह से लगी, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। चीनी प्रशासन आग की वजह की जांच करने में जुट गया है। अब तक 38 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है।