दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके


तारिक़ खान
डेस्क: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। ईएमएससी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई है।
#Earthquake (#भूकंप) M5.7 occurred 30 km SE of #Kishtwār (#India) 9 min ago (local time 13:33:44). More info at:
https://t.co/LBaVNedgF9
https://t.co/Wkf3gOZ8tp
https://t.co/LAXL35QktX pic.twitter.com/I3Ck5tdKhO
— EMSC (@LastQuake) June 13, 2023
वहीं, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी का कहना है कि भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में है और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.4 है।
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए श्रीनगर के एक स्थानीय निवासी ने कहा, “अभी भूकंप आया तो स्कूल में जो बच्चे थे वो घबरा गए। पिछले हफ्ते भी आया था, लेकिन आज जो आया वो तेज था। भूकंप के समय गाड़ियों में चलने वाले लोग भी बाहर आ गए थे।”