ईडी, सीबीआई और आईटी भाजपा के पोलिटिकल बॉस, चुनावो के समय राज्य सरकारों को परेशान करने के लिए सरकार इनको लिस्ट देती है: अशोक गहलोत
ईदुल अमीन
डेस्क: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग जैसी संस्थाओं को चुनाव के वक़्त अपने मतलब के लिए इस्तेमाल करती है। बांसवाड़ा में मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा, ‘बीजेपी के पॉलिटिकल बॉस ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी संस्थाओं को धमका कर हर जगह भेजते हैं। उनको लिस्ट देकर भेजते हैं।’
#WATCH | Rajasthan: BJP's political bosses ED, CBI and IT threaten them all and send them everywhere. ED, CBI and IT are prestigious agencies of our country, we will be happy if they do their work honestly: Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot in Banswara pic.twitter.com/Eqd1d6soxE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) June 12, 2023
गहलोत ने आगे कहा, ‘ये सभी संस्थाएं देश की प्रीमियर संस्थाएं हैं। ये अगर ईमानदारी से काम करें और बेईमानों को पकड़ें तो हम ख़ुद इनका साथ देंगे।’ गहलोत ने कहा, “चुनाव के वक़्त बीजेपी इनको लिस्ट देकर कहती है कि यहां-यहां जाइए। ये तरीक़ा ग़लत है। आप चुनाव जीतने के लिए राज्य सरकारों को तंग करो। कई बेक़सूर लोग इस चक्कर में परेशान होते हैं।“
बताते चले कि राजस्थान में इसी साल चुनाव होने हैं। ईडी ने हाल ही में पेपर लीक मामले में राजस्थान में कई जगहों और लोगों के घरों पर छापे मारे हैं। इसे लेकर गहलोत सरकार दबाव में है। खुद प्रदेश कांग्रेस के नेता और गहलोत के प्रतिद्वंद्वी समझे जाने वाले सचिन पायलट ने इस मामले में जांच की मांग की है।