पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने आर्मी चीफ से किया ये अपील
आदिल अहमद
डेस्क: तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के चैयरमेन और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि ‘एस्टेबलिश्मेंट से कहता हूं कि कोई हल निकालें क्योंकि देश तबाही की तरफ़ जा रहा है।’ सोशल मीडिया पर दिए अपने भाषण के दौरान इमरान ख़ान ने कहा है कि ‘मुझे कोई रिलीफ़ या मदद नहीं चाहिए मगर मैं अपनी एस्टेबलिश्मेंट से या आर्मी चीफ़ से कहता हूं कि मुझ से बात करो तो कोई बात नहीं करता। मैं अपने लिए बात नहीं करना चाहता। मैं चोर दरवाज़े से नहीं आना चाहता। अगर जनता मुझे वोट देगी तो ही मैं आऊंगा।’
“I don’t want talks because of my personal interests, Allah has given me everything already and my Nation stands with me.
I want talks for my country, because we are heading towards darkness”-@ImranKhanPTI #PakistanWasMovingForward pic.twitter.com/5db9hPDb2M
— PTI (@PTIofficial) June 10, 2023
इमरान ख़न के मुताबिक़, “जो आदमी 27 साल से एक आंदोलन पर लगा हुआ है तो क्या वो डील करेगा। बताएं मेरे ज़मीर की क्या क़ीमत है मैं प्रधानमंत्री बन चुका हूं। मैं ताक़तवर को क़ानून के नीचे लाना चाहता हूं, मैंने इसलिए बार-बार कहा कि मैंने ग़लती की। मुझे शुरुआत में ही चुनाव करवा देने चाहिए थे।”
इमरान ख़ान का कहना था कि ‘हर रोज़ नया केस आ जाता है लेकिन मुझे इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता। मैं हर केस में जाता हूं ये बताने के लिए कि मैं इससे डरा हुआ नहीं हूं।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वो ढूंढ रहे हैं कि कोई कह दे कि कोर कमांडर का घर जलाने को इमरान ख़ान ने कहा था। मुझे मिलिट्री कोर्ट में ले जाइएगा, सज़ा हो जाएगी। किसी का मानना है कि 27 साल की जद्दोजहद के बाद मैं जेल जाने से डर जाऊंगा जो क़ातिलाने हमले से नहीं डरता वो और किस से डरेगा।’