गोपनीय दस्तावेजों को अपने बाथरूम और बॉलरूम में रखने के आरोपों पर पढ़ें क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप
आफताब फारुकी
डेस्क: गोपनीय दस्तावेजों को अपने बाथरूम और बॉलरूम में रखने के आरोपों पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना जवाब दिया है। शनिवार को प्रचार के दौरान दो सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एफ़बीआई और न्याय विभाग को भ्रष्ट बताया और कहा कि यह सब चुनाव में दखल देने के लिए किया जा रहा है। जॉर्जिया में रिपब्लिकन पार्टी के पहले सम्मेलन में बोलते हुए, ट्रंप ने कहा, “वे धोखा दे रहे हैं। वे दुष्ट और भ्रष्ट लोग हैं। इन अपराधियों को इनाम नहीं दिया जा सकता, उन्हें हराया जाना चाहिए।”
Following his indictment, Donald Trump alleged that President Joe Biden orchestrated the criminal charges to undermine his rival's presidential campaign. There is no evidence to support Trump's claims https://t.co/iFcmOA5PPG pic.twitter.com/NfsUiNvmi4
— Reuters (@Reuters) June 11, 2023
बताते चले कि ट्रंप पर गोपनीय दस्तावेज़ों को ग़लत तरीके से संभालने का आरोप लगा है, जिसमें कुछ दस्तावेज़ परमाणु हथियारों और सैन्य योजनाओं से जुड़े हुए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने कई मौक़ों पर गोपनीय दस्तावेज़ लोगों को दिखाए और जब एजेंसियां जांच करने के लिए आई तो उन्हें गुमराह किया। वही ट्रंप पहले ही 2024 का अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं जिसके लिए वे चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं कभी नहीं झुकूंगा, मैं कभी नहीं डरूंगा,”
अभियोग पर बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि अत्यधिक संवेदनशील दस्तावेजों को जासूसी अधिनियम के बजाय राष्ट्रपति अभिलेख अधिनियम के तहत आने चाहिए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति अभिलेख अधिनियम के तहत कार्यकाल पूरा होने के बाद व्हाइट हाउस के रिकॉर्ड राष्ट्रीय अभिलेखागार में रखे जाते हैं।