योग दिवस पर शशि थरूर ने कांग्रेस को दिया ‘उल्टा जवाब’, कहा- मोदी सरकार की कोशिशों को मत भूलो
शाहीन बनारसी
डेस्क: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। देशभर में विभिन्न स्थानों पर योग संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता दिलाने के लिए बीजेपी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दे रही है वहीं कांग्रेस ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर जारी कर के योग को लोकप्रिय बनाने और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।
Indeed! We should also acknowledge all those who revived & popularised yoga, including our government, @PMOIndia & @MEAIndia, for internationalising #InternationalYogaDay through the @UN. As I have argued for decades, yoga is a vital part of our soft power across the world &… https://t.co/WYZvcecl0Q
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) June 21, 2023
हालांकि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट कर के पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि इसका श्रेय पीएम मोदी को भी दिया। शशि थरूर ने लिखा, ”बेशक! हमें उन सभी को याद रखना चाहिए, जिन्होंने योग को लोकप्रिय और जिंदा रखने की कोशिशें कीं। हमारी सरकार, पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भी संयुक्त राष्ट्र के जरिये योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाई। जैसा कि मैं पहले भी तर्क देता रहा हूं कि योग दुनियाभर में हमारी सॉफ्ट पावर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे मान्यता मिलते देखना बहुत अच्छा है।”
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में योग संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कई सारे केंद्रीय मंत्री अलग-अलग स्थानों पर योग से संबंधित कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी भी अमेरिका दौरे पर बुधवार (21 जून) को यूएन मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वैश्विक समुदाय के साथ योग करते नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है और योग के माध्यम से विरोधाभाषों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है। देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।