लखीमपुर खीरी: अवैध कब्जा हटवाने गए अफसरों के सामने महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर लगाई आग, हालत गम्भीर
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में कब्ज़ा हटाने गए अफसरों के सामने ही एक महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। जिसके बाद आनन-फानन में गंभीर हालत में महिला को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया है वही महिला की आग लगाने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल निघासन तहसील के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र के खमरिया कोयलार गाँव में मंगलवार को ग्रामीण की शिकायत पर नायब तहसीलदार हरिराम के नेतृत्व में राजस्व टीम एक अवैध कब्जा हटाने के लिए मौके पर गई थी। जिसमे महिला का आरोप है कि तहसील प्रशासन के द्वारा दबंगों के इशारों पर कब्जा हटवाया जा रहा है। यह कहते हुवे महिला ने कब्जा छोड़ने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियो के द्वारा महिला से कब्ज़ा छोड़ने की बात किया जा रहा था कि महिला ने तहसील प्रशासन के सामने ही पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। इस घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गंभीर रूप से झुलसी महिला को निघासन सीएचसी लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।