दिल्ली समेत पंजाब और हिमाचल में आज भी जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert issued even today in Punjab and Himachal including Delhi

एहतमाम अहमद

डेस्क: मूसलाधार बारिश के दौर मे आज सोमवार को हिमाचल प्रदेश, पंजाब और दिल्ली में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली और नोएडा में एहतियातन सोमवार को स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

वहीं, हरियाणा में हथिनी कुंड बराज में दो लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे यमुना नदी भी उफान पर है और ये जल्द ही ख़तरे के निशान से ऊपर पहुँच जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, दिल्ली और राजस्थान में भारी बरसात हो सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में अत्याधिक बारिश का अनुमान है।

अगले तीन दिनों तक गोवा, महाराष्ट्र क मध्यवर्ती इलाक़ों और गुजरात में भी अच्छी बारिश होगी। चंडीगढ़ नगर निगम की कमिश्नर अनिंदिता मित्रा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि शहर में रविवार को 300एमएम से अधिक बरसात हुई है।

किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए तीन इमर्जेंसी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और साथ ही 18 क्विक रेस्पॉन्स टीमें भी गठित की गई हैं। उन्होंने लोगों से गैर-ज़रूरी यात्राओं को फिलहाल टालने की अपील की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, भारी बरसात की वजह से पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला जा रहा है। पंजाब के रोपड़ इलाके में सोमवार सुबह भी बरसात जारी है।

वहीं, दिल्ली की पीडब्लूडी मंत्री आतिशी के घर में भी रविवार को बारिश का पानी घुस गया। जिसे बाद में पंप की मदद से निकाला गया.हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश की वजह से 50 साल पुराना पुल बह गया। राज्य में ब्यास नदी उफ़ान पर है और कई जगहों पर गाड़ियां, मकान पानी में बह गए है।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को राज्य के बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, उना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। वहीं कुछ इलाकों में अत्याधिक बरसात भी हो सकती है। जम्मू और कश्मीर के कठुआ में ज़िला प्रशासन ने पुलिस और एसडीआरएफ़ की मदद से अलग-अलग जगहों पर फंसे 36 लोगों को सुरक्षित निकाला है। ये सभी लोग उझ नदी में अचानक बनी बाढ़ की स्थिति की वजह से फंस गए थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *