गुडगाँव में भारी बारिश बनी मुसीबत की सबब, जिला प्रशासन ने जारी किया किया ‘एडवाइज़री’ कहा कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थान अपने कर्मियों से करवाए ‘वर्क फ्राम होम’
Heavy rains cause trouble in Gurgaon, district administration issues 'advisory', asks corporate offices and private institutions to get their employees to 'work from home'
रवि पाल
गुडगाँव: गुड़गांव में भारी बारिश के बीच जिला प्रशासन ने जिले के सभी कॉर्पोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को सलाह दी है कि वो अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम ही करने के लिए कहें।
प्रशासन ने भारी बारिश के बीच ट्रैफिक समस्या और सुरक्षा को ध्यान में रखते यह सलाह दी है। प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस नोट में कहा गया है कि नौ जुलाई को जिले में भारी बारिश हुई और कल भी भारी बारिश की आशंका है।
Gurugram district administration issues an advisory stating "All Government and Private Schools (including Play schools etc.) falling in Gurugram district are hereby directed to remain closed tomorrow i.e. on 10th of July in larger public interest and for safety & security of the… pic.twitter.com/Xv9s53jWSV
— ANI (@ANI) July 9, 2023
प्रशासन ने है कहा इसकी वजह से पानी भरने, पेड़ों के गिरने जैसे दिक्कतें पैदा सकती हैं। जिला प्रशासन ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं।