पाकिस्तान के पत्रकार का दावा: कहा- प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुल्क में मीडिया की आज़ादी घटने को लेकर सवाल करने पर नौकरी से निकाला गया
संजय ठाकुर
डेस्क: पाकिस्तान के एक पत्रकार ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुल्क में मीडिया की आज़ादी घटने को लेकर सवाल करने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। आज़म चौधरी नाम के ये पत्रकार पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पीटीवी (पाकिस्तान टेलीविज़न) से जुड़े हुए थे। लाहौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष आज़म चौधरी का दावा है कि 30 जून को पंजाब के गवर्नर हाउस में हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान उन्होंने पीएम शहबाज़ शरीफ़ से सवाल किया था।
इस दौरान पाकिस्तान सरकार के दो मंत्री इशाक डार और मरियम औरंगज़ेब भी मौजूद थे। पाकिस्तान के एआरवाई न्यूज़ के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार ने शहबाज़ शरीफ़ से अभिव्यक्ति की आज़ादी पर उनके बयान और ज़मीनी हक़ीकत में फ़र्क को लेकर सवाल किया था। वहीं, द नेशन पाकिस्तान के अनुसार चौधरी ने ये भी पूछा था कि मीडिया पर लगी अघोषित पाबंदियां कब हटेंगी।
पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगज़ेब ने आज़म चौधरी के दावों को ख़ारिज किया है। उन्होंने एक लंबे-चौड़े ट्वीट में ये कहा है कि आज़म चौधरी न तो पीटीवी के कर्मी हैं और न ही कभी रहे थे। वो सिर्फ़ पीटीवी के विश्लेषकों के समूह का हिस्सा थे। उन्हें इस समूह से हटाया नहीं गया है और न ही हटने को कहा गया है।
FACT CHECK
This story is completely false and baseless. A few facts to set the record straight:
1. Azam Chaudhry is not a PTV employee and has never been a PTV employee.2. He is and has only been a member of an issues-based analyst pool for PTV. He has not been removed from… https://t.co/matRVlK0fO pic.twitter.com/5fKJAm53bO
— Marriyum Aurangzeb (@Marriyum_A) July 11, 2023
मरियम औरंगज़ेब ने ये भी कहा है कि प्रेस कॉन्फ़्रेंस के लिए बुलाते समय भी सरकार को पत्रकार के विचारों की जानकारी थी। अगर सरकार उनकी आवाज़ या सवाल को दबाना चाहती तो उन्हें बुलाया नहीं जाता और न ही सवाल पूछने का मौका दिया जाता। प्रधानमंत्री ने उनके सवाल का पूरा जवाब दिया था और मैंने भी।